हरदोई: मिशन शक्ति अभियान फेस -III के क्रम में छात्रा को एक दिवसीय एएसपी पूर्वी बनाया गया, तथा जन सुनवाई के दौरान छात्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी, और तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, मिशन शक्ति अभियान -lll के तहत जनपद के सभी थानों पर छात्राओं कों एक दिवस के लिए थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया, इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली को नजदीक से जानने तथा महिलाओं का पुलिस के प्रति उत्पन्न भय को समाप्त करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया, मिशन शक्ति के तहत एएसपी व थानाध्यक्ष बनी छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखनें कों मिली, तथा छात्राओं ने फरियादियों की शिकायत सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित कों निर्देशित किया, छात्राओं के एएसपी व थानाध्यक्ष बनायें जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की, और शासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाए जाने पर पुलिस के योगदान की भी तारीफ की।
