हरदोई: जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि माह नवम्बर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह के प्रथम चक्र में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा जिसमें माह की 03 तारीख से 15 तारीख तक नियत की गयी है।
कार्ड धारको का अंगूठा मैच न होने अथवा अन्य कारणों से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण न हो पाने के कारण प्राक्सी/ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की तिथि 15 तारीख रखी गयी है। योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के कार्डो पर 05 किग्रा0 प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न वितरित होगा।
दीपावली पर्व के दृष्टिगत माह नवम्बर में सभी अन्त्योदय कार्डो पर प्रति कार्ड तीन किग्रा0 चीनी का वितरण होगा। जिसका मूल्य रू0 18/- प्रति किग्रा नियत है। अन्त्योदय कार्ड धारकों को वितरित होने वाली चीनी में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नही होगी, परन्तु खाद्यान्न हेतु दोनो प्रकार के कार्ड धारकों को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
