हरदोई: शहर कोतवाली क्षेत्र के दाह संस्कार स्थल से शुक्रवार को नायब तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में शव को खुदवाया गया, शनिवार को शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा, साथ ही डीएनए जांच भी होगी, इसके बाद पुलिस स्वजन को शव सौंपेगी।
लखनऊ के सरोजनी नगर के एक संस्थान में बीएससी बायोटेक कर रहे छात्र कृपाशंकर का मल्लावां में शव फंदे पर लटकता मिला था, मल्लावां पुलिस ने 72 घंटे में पहचान न होने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शहर के दाह -संस्कार स्थल पर दफन करा दिया था, पांच अक्टूबर को उन्नाव के बेहटा मुजावर के अलौलापुर के राकेश कुमार ने मल्लावां कोतवाली पहुंचकर शव की पहचान अपने पुत्र कृपाशंकर के रूप में की थी, पहचान के बाद से स्वजन शव के लिए हरदोई के लगातार चक्कर काट रहे हैं, डीएम के आदेश के बाद गुरुवार की शाम को नायब तहसीलदार केबी मिश्रा दाह -संस्कार स्थल पर पहुंचे, और स्वास्थ्य टीम की मौजूदगी व वीडियोग्राफी के बाद शव खुदवाने की बात कही, शुक्रवार दोपहर टीम ने कब्र से शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, शनिवार को शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा, और इसके साथ ही डीएनए जांच की जाएगी, डीएनए जांच में पुष्टि होने के बाद स्वजन को शव सौंपा जाएगा।
