हरदोई: अज्ञात वाहन की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार सांडी कस्बा के मोहल्ला खिड़किया निवासी सोनपाल पुत्र रामस्वरूप 28 वर्ष अपने एक साथी के साथ घर से मियागंज दर्द की दवा लेने की बात कह कर गया था, बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सोनपाल की मौके पर ही मौत हो गई, समाजसेवी शानू खान रोशनपुर की सूचना पर पहुंची बिलग्राम पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी बिलग्राम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सोनपाल को मृत घोषित कर दिया, और दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज चल रहा है, हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, बिलग्राम पुलिस शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है।
