हरदोई:- टड़ियावां थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल के पास में एक महिला का शव उतराता हुआ ग्रामीणों व राहगीरों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। टड़ियावां थाना प्रभारी वकील सिंह यादव सूचना पाकर तत्काल पुलिस बल के साथ शारदा नहर पटरी पर पहुँचे, महिला के शव को पुलिस टीम एवं ग्रामीणों की मदद से थाना क्षेत्र के गाँव सिकरोहरी पुल के पास से निकाला, शव को निकालने के बाद ग्रामीणों एवं उच्च अधिकारियों सहित जनपद के अन्य थानों में महिला के शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, थाना प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव ने बताया कि अज्ञात महिला का शव मिला हैं, अज्ञात महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
