हरदोई: प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार,रिश्वतखोरी से मुक्त बनाने का सपना देख रही हो, इसके साथ यहां जनपद हरदोई के जिलाधिकारी भी आये दिन रिश्वतखोर व भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रहें हैं, इसके बावजूद भी हरदोई जनपद के स्वास्थ्य विभाग में रिश्वतखोरी,धन उगाही के मामले आये दिन चर्चा में बने हुए हैं, जनपद हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां में आज दिनांक 02 अक्टूबर शनिवार के दिन सीएचसी के लैब कक्ष में कोविंड आर०टी०पी०सी०आर०जाँच के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी का पैसे लेने का वीडियो वायरल जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया, यहां टड़ियावां के सीएचसी में इससे पहले भी इस तरीके के वीडियो वायरल हो चुके हैं,
उपरोक्त मामले में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ.मनु शर्मा से बात हुई तो उन्होंने ने बताया कि अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोई भी जांच के नाम पर पैसे लिए गए हैं, तो मामले की जाँच कर उस स्वास्थ्य कर्मी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
