हरदोई: संडीला कोतवाली क्षेत्र के गोसवा गांव में असलहा का प्रदर्शन करते हुए वीडियो हुआ वायरल, जिसमें कुछ लोगों के हाथों में अवैध असलहा दिखाई दे रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गांव में पंचायत चुनाव के समय से चुनावी रंजिश चल रही है, पूर्व में यहां गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन असलहों का प्रदर्शन बगैर सत्ता व प्रशासन के संरक्षण से नहीं हो सकता ऐसी लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये अराजकतत्व असलहा फैक्ट्री भी संचालित करते हैं, अब देखना ये है कि वीडियो वायरल होने पर अराजकतत्वों पर क्या कार्यवाही होती है, हालांकि हरदोई पुलिस लगातार अवैध असलहा फैक्ट्री पर कार्यवाई कर रही है, लेकिन अराजकतत्वों के हौंसले अभी बुलंद है।
