हरदोई: विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने सपा और कांग्रेस पर बोला हमला,कहा कांग्रेस अपनी पार्टी की महिलाओं को सम्मान नहीं दे पा रही तो देश और प्रदेश की महिलाओं को क्या सम्मान देगी,अखिलेश यादव जमीनी हकीकत से दूर हो चुके हैं और ओमप्रकाश राजभर खुद चुनाव जीतने में सक्षम नहीं है इसलिए पार्टियां ढूंढ रहे हैं
एंकर–यूपी के हरदोई जिले में अपने गृह जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने के सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस अपनी पार्टी की महिलाओं को सम्मान नहीं दे पा रही है, ऐसे में वह देश और प्रदेश की महिलाओं को क्या सम्मान देगी।उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव जमीनी हकीकत से दूर हो चुके हैं, सपा और ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर समझ चुके हैं कि वह खुद से चुनाव जीतने में सक्षम नहीं है,इसलिए वह पार्टियां ढूंढ रहे हैं।नितिन अग्रवाल ने किसानों के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के सवाल पर कहा कि कोई भी मंत्री ऐसे इस्तीफा नहीं देता है,अगर जांच में दोषी पाए जाएंगे तो मैं समझता हूं कि जरूर उन पर कार्यवाही होगी।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के इस बार 40 फीसदी टिकट विधानसभा चुनाव में महिलाओं को देने और इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा अच्छे क़दम के सवाल पर कहा कि
देखिए मैं इसमें केवल इतना कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के ही बहुत सारे ऐसे महिला वरिष्ठ नेता जो कांग्रेस छोड़कर गए,उन्होंने इसलिए छोड़ी कांग्रेस क्योंकि उन्हें सम्मान नहीं मिला, महाराष्ट्र की उनकी नेता थी उनका मैं नाम नहीं लूंगा,उन्होंने कांग्रेस छोड़ी और खुद कहा कि उनके प्रदेश के नेताओं ने उनको अपमानित किया,कांग्रेस ने उन कार्यकर्ताओं पर कोई कार्यवाही नहीं की,कांग्रेस महिला सशक्तीकरण की बात ना करे, जो खुद कांग्रेस अपनी पार्टी की महिलाओं को सम्मान नहीं दे पा रही हो,वह प्रदेश की और देश के आम महिलाओं को क्या सम्मान देगी।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि पेट्रोल हवाई जहाज में पड़ता है वहां सस्ता है और गरीबों की गाड़ियों का पेट्रोल महंगा है, भाजपा पूजीपतियों की जेब भर रही है और गरीबों की जेब खाली कर रही है क्या रिएक्शन है
देखिए अखिलेश जी शायद अब जमीनी हकीकत से दूर हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद मैं यह जरूर कहूंगा कि जब वह मुख्यमंत्री पद से हटे थे उसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि शायद वह काबिल थे उनको नहीं बनाया गया,वह जमीनी हकीकत से दूर थे, बहुत ज्यादा टिप्पणी मैं उन पर नहीं करना चाहता,सरकार उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ लोगों के लिए काम कर रही है और प्रदेश की जनता सरकार के साथ हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन किया है सपा के साथ पहले भाजपा के साथ उनका गठबंधन था कितनी बड़ी चोट मानते हैं?
देखिए राजभर जी पार्टियां ढूंढ रहे हैं गठबंधन करने के लिए, वह शायद समझते हैं कि वह खुद सक्षम नहीं है चुनाव जीतने के लिए, इसलिए वह पार्टियां ढूंढ रहे हैं ,इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला नहीं है, मैं तो यह कहूंगा कि सरकार की लोकप्रियता बढ़ रही है,उत्तर प्रदेश की जनता सरकार के साथ है,भाजपा को खत्म करने के लिए सपा के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पहले यह बताएं कि उनके दल में कितने विधायक जीतकर आ रहे हैं,फिर भाजपा को खत्म करने की बाद की बात है।
सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर मामले की जांच में ढिलाई को लेकर यूपी सरकार को फटकार लगाई है
देखिए जांच में जो दोषी थे उनको सरकार ने उनकी गिरफ्तारी कराई वह जेल में है और उसकी जांच एसआईटी कर रही है, कहीं भी ढिलाई सरकार जांच में नहीं कर रही है, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, वैसे तो उनकी गिरफ्तारी हुई है, जांच के बाद और भी अगर लोग दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सरकारी कर रही है और करेगी।
किसान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं
यह सरकार का काम है इस्तीफा तो विपक्ष मांगता ही है, किसानों के इस्तीफे मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब यह नहीं पता कि कौन है बहरूपिया हैं कि किसान है, कौन लोग हैं, मुझे जो जानकारी हुई कि विपक्ष खासतौर से कांग्रेस पार्टी इस्तीफा मांग रही है,तो ऐसे कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देने वाला नहीं है, अगर दोषी पाया जाएगा तो जरूर मैं समझता हूं कि उन पर कोई ना कोई कार्यवाही जरूर होगी।