हरदोई: विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल का हरदोई आगमन, बी -988 महानगर सेक्टर ए लखनऊ से शासकीय वाहन द्वारा करेंगे प्रस्थान, राहुल अग्रवाल के यहां लक्ष्मी हॉस्पिटल आरटीओ चौराहा रोड के पास उदघाटन में प्रतिभाग करेंगे, सर्किट हॉउस /निरीक्षण भवन हरदोई में अवस्थान एवं क्षेत्रीय भ्रमण, बावन में सौरभ अग्निहोत्री पुत्र बेबी नेता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे, कुछ दिन पूर्व बेबी नेता का बीमारी के चलते हुआ था निधन, ग्रामसभा मझरेता मजरा सहुआ लाल शर्मा के घर जाएंगे उपाध्यक्ष, 4 बजे हरदोई से शासकीय वाहन द्वारा प्रस्थान, 6 बजे लखनऊ बी -988 महा नगर सेक्टर -ए -लखनऊ पहुँचेगे विधानसभा उपाध्यक्ष, निजी सचिव शुकदेव प्रसाद ने पत्र जारी कर दी जानकारी, शिष्टाचार प्रदर्शन तथा बॉर्डर टू बॉर्डर अपने -अपने जनपद में स्कॉर्ट /पायलट की उपलब्धता तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जारी किया है पत्र.
