हरदोई। बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से जोखिम भरा कार्य कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चों से फावड़ा और खुरपी चलवाकर स्कूल परिसर में घास साफ कराई जा रही है। हेडमास्टर वीरपाल छात्रों से वीडियो में घास साफ कराते नजर आ रहे है। जिससे हरदोई के प्राथमिक स्कूलों में हो रही पढ़ाई व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ रहा है।बावन ब्लॉक के सोनेपुर प्राथमिक विद्यालय में नन्हें-मुन्ने छात्रों से घास साफ कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चों से फावड़ा और खुरपी चलवाकर जोखिम भरा कार्य करवाया जा रहा है। स्कूल में पढ़ाई के बजाय बच्चों से प्रांगण में घास की साफ -सफाई कराई जा रही है। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। अब वीडियो वायरल होने के बाद जिले में तमाम तरह की चर्चा आम है। लोगों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई के स्थान पर इस तरह से कार्य कराया जा रहा है तो उनके भविष्य को कैसे संवारा जायेगा। नौनिहालों से स्कूल में इस तरह से कार्य कराया जा रहा है, जोकि शिक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। जिम्मेदारों के द्वारा इस तरह से स्कूल के बच्चों से कार्य करवाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।स्कूल परिसर में नौनिहालों से फावड़ा और खुरपी से कार्य कराना शिक्षा विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार स्कूलों को आधुनिक सेवाओं से लैस करने का प्रयास कर रही है, और दूसरी तरफ बच्चों से खुरपी व फावड़ा चलवा कर शिक्षा विभाग की पोल खोली जा रही है। जिससे शासन- प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नौनिहालों के जीवन को संकट में डाल कर उनसे फावड़ा और खुरपी चलवाई जा रही है, जोकि अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वही हेड मास्टर वीरपाल बच्चों से काम कराते हुए काफी खुश नजर आ रहा है, और बच्चों से कहता है कि ठीक है अब चलऊ सब लोग।हालांकि स्कूल प्रांगण में नौनिहालों से कार्य कराने का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना है। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
