हरदोई। पूर्व विधायक व एमएलसी लालन शर्मा का निधन, हरदोई नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर के पिता है लालन शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रुप में भी जनपद में दे चुके है सेवा, सरल स्वाभाव के लिए जाने जाते है पूर्व विधायक लालन शर्मा, लंबी बीमारी के चलते पूर्व विधायक का हुआ निधन, परिजनों,जनप्रतिनिधियों सहित पूरे जिले में दौड़ी शोक की लहर.
