हरदोई: पिहानी नगर पालिका चेयरमैन जमाल साजिद चाँद जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतार रहे है, हार्ड मिक्स बेहतरीन सड़कों की सौगात के बाद नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में लिए अहम फैसले, भवन निर्माण पर बैनामा के आधार पर पड़ने वाला दो पर्सेंट टैक्स अब नहीं पड़ेगा, भवन मालिक को देना होगा ₹3000 का शुल्क व विरासत के आधार पर ₹1000 शुल्क, नगर पालिका परिषद की खाली पड़ी भूमि पर दुकानों के निर्माण से नगर की जनता को मिलेगा रोजगार, नगर पालिका परिषद की आय में होगी वृद्धि, 15वें वित्त से मिलने वाले भारत सरकार के बजट को जिला अधिकारी कों कार्य योजना बनाकर भेजी जायेगी, जमाल साजिद चांद ने कहा कि पिहानी नगर व जनता के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा, जितने भी विकास कार्य होंगे मानक अनुकूल किए जाएंगे, आने वाले दिनों मे सड़क,बिजली,पानी व अन्य विकास कार्यों पर प्राथमिकता रहेगी.
