सासनी- 28 अक्टूबर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० नरेंद्र कुमार के निर्देशन व प्रभारी डॉ०मनोज कमल के मार्गदर्शन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व योग वैलनेस सेंटर सासनी के संयुक्त बैनर तले योग शिविर का आयोजन आगरा अलीगढ़ रोड स्थित प्रकाश एकैडमी सासनी के प्रांगण में किया गया।
गुरूवार को अयोजित कार्रक्रम में योग वैलनेस सेंटर के योगाचार्य सुमित कुमार सिंह ने योग का सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया गया। योगाचार्य द्वारा छात्रों को योग की आधुनिक जीवन शैली में उपयोगिता बताते हुए विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। शिविर में शारीरिक व मानसिक समस्याओं के योग द्वारा प्रबंधन हेतु उपाय बताए। शिविर के समापन सत्र में प्रकाश अकाडमी े प्रधानाचार्य सुनील बाबू शाक्य ने भी छात्रों को योग के जीवन में महत्व को बताया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा योगाचार्य सुमित को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही स्वास्थ्यवर्धक योग सत्रों के आयोजन के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर प्रकाश एकैडमी के आर डी शर्मा ,ललित सिंह, निधि श्रोती, विचित्रा शर्मा, शिवाली श्रोती, लता शर्मा और मुकेश शर्मा तथा स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे
