हरदोई: शराब का आदी युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला, सांडी ब्लॉक पर शराब पीकर पड़ा था 35 वर्षीय तुलसीराम, ब्लॉक प्रमुख अनिल राजपूत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक कों एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर मुक्ति धवन ने शराबी युवक कों मृत घोषित कर दिया, मृतक के परिवार में तीन भाई जोकि बाहर नौकरी करते है, मृतक खोखा बाजार में दुकान पर सब्जी धोने का काम करता था, कंजरपुरवा बस्ती से कच्ची अवैध शराब पीकर आया था युवक, स्थानीय लोगों के मुताबिक जहरीली शराब से युवक की हुई मौत, सांडी थानाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक शराब का आदी था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगी.
