हरदोई: सोमवार को नगर में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रैली निकाली गई। जिसमें छात्रों द्वारा मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए “सारे काम बाद में करना, सबसे पहले मतदान करना”, “अपना फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है” जैसे अनेकानेक नारे लगाये गये।
शासन द्वारा 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा जिसके तहत नवीन मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।
ख़बर- पी.डी. गुप्ता